पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू टाइगर रिजर्व के नॉर्थ जोन में स्थित बेतला राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को सर्पदंश प्रबंधन एवं सर्प रेस्क्यू का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पलामू प्रमंडल के तीनों जिला पलामू, गढ़वा और लातेहार के 70 वनकर्मी समेत स्थानीय लोगों ने भाग लेकर सर्पदंश प्रबंधन एवं सर्प रेस्क्यू के लिए प्रशिक्षण लिया। शिविर का नेतृत्व करते हुए पलामू टाइगर रिजर्व के नॉर्थ जोन के उप निदेशक प्रजेश कांत जेना कहा कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिला के विभिन्न वन क्षेत्रों सहित रिहायशी इलाकों में भी सर्पदंश की घटना होती है। सर्पदंश से हर साल दर्जनों लोगों की अकाल मौत हो जाती है। पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी कई गांव निवास करती है जहां सर्पदंश की आशंका हमेशा बना रहता है। इससे बचने के लिए सर्पदंश प्रबं...