भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तेज की है वहीं मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर भी कार्य किए जा रहे हैं। उसी सिलसिले में प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा की उपलब्धता को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रमंडल के दोनों जिलों भागलपुर और बांका के काफी संख्या में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा की अनुपलब्धता की बात सामने आई। उस कमियों को दूर कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया है। बैठक में भागलपुर रेंज के आईजी, भागलपुर और बांका के डीएम, भागलपुर एसएसपी, बांका व नगवछिया के एसपी शामिल हुए। सुरक्ष...