दरभंगा, फरवरी 25 -- लहेरियासराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त की राशि जारी की है। इसको लेकर संयुक्त कृषि भवन परिसर में सोमवार को सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर की मौजूदगी में विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम की बात सुनी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त सीधे किसानों के खाते में भेज दी गई है। इस योजना के तहत किसानों को प्रत्येक साल तीन किस्त में छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को भागलपुर जिले से पूरे देश के किसानों को 22 हजार करोड़ ...