मुंगेर, मई 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश पर मंगलवार को प्रेक्षागृह में प्रमंडल स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की। प्रशिक्षण में मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों के 22 विधानसभा क्षेत्रों से विधान सभावार चयनित कुल 154 बीएलओ और दो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा सहित जमुई, खगड़िया, शेखपुरा और अन्य जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिक- से- अधिक युवाओं और छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। उन्होंने बीएलओ को उनके दायित...