जहानाबाद, जनवरी 19 -- हुलासगंज, निज संवाददाता मगध प्रमंडल स्तर पर खेल उमंग 2026 का चार दिवसीय भव्य आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक गया जी के प्रांगण में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। 15 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक जहानाबाद के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में शानदार उपलब्धियां हासिल कीं और संस्थान का नाम गौरवान्वित किया। संस्थान के प्राचार्य राकेश रंजन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि जहानाबाद के प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन और समर्पण का जो परिचय दिया है, वह सराहनीय है। प्राचार्य महोदय ने संस्थान के खेल प्रभारी कुंदन कुमार के निरंतर मार्गदर्शन व समन्वय के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। प्रतियोग...