कटिहार, नवम्बर 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की ओर बढ़ते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की वरीयता तय करने का नया आदेश जारी कर दिया है। नए प्रावधानों के बाद अब प्रमंडलीय संवर्ग के सहायक शिक्षक (मरणशील संवर्ग) माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सबसे वरीय माने जाएंगे। कटिहार जिले में भी इस आदेश के लागू होने से कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के चयन की प्रक्रिया बदलने जा रही है। विभागीय आदेश में कहा गया है कि प्रमंडलीय संवर्ग के सहायक शिक्षक उपलब्ध न होने पर ही विशिष्ट शिक्षक या स्थानीय निकाय शिक्षक को वरीयता मिलेगी,वह भी तभी जब उनके पास कम-से-कम 8 वर्ष तक कक्षा 9-10 पढ़ाने का अनुभव हो। कक्षा 11-12 के लिए 4 वर्ष तक पढ़ाने का अनुभव अनिवार्य होगा। ऐसे योग्य शिक्षकों को विद्यालय के प्र...