छपरा, नवम्बर 19 -- गड़खा। गड़खा प्रखंड के फुलवरिया मौजा स्थित स्थल का जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को निरीक्षण किया, जहां प्रमंडलीय खेल अवसंरचना के निर्माण की स्वीकृति मिली है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को स्थल से राष्ट्रीय राजमार्ग तक बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में बनने वाला यह खेल परिसर क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं के विकास का मजबूत केंद्र बन सके। जिलाधिकारी ने उप समाहर्ता, भूमि सुधार, सदर तथा अंचलाधिकारी गड़खा को निर्देश दिया कि खेल परिसर के लिए आवश्यक पहुंच पथ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द से जल्द उपयुक्त भूमि का चयन कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे कार्य की गति बाधित न हो। इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा को निर्देश दिया ग...