भागलपुर, अक्टूबर 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड सहित अन्य स्थानों पर प्रमंडलीय स्तर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर फुटबॉल, हैंडबॉल एवं खो-खो बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता हुई। हैंडबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में भागलपुर ने बांका को 14-3, अंडर-17 बालिका वर्ग मे बांका ने भागलपुर को बांका ने 1-0, अंडर-14 बालिका वर्ग में भागलपुर ने बांका को 10-2, अंडर-14 बालक वर्ग में बांका का टीम नहीं होने के कारण भागलपुर टीम को वाक ओवर दिया गया है। अंडर-19 बालिका वर्ग में बांका की टीम नहीं होने के कारण भागलपुर को वाकओवर दिया गया। फुटबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में भागलपुर ने बांका को 1-0, अंडर-17 बालक वर्ग में ट्राई ब्रेकर में भागलपुर ने बांका को 5-4 से हराया। खो-खो अंडर-14 बालक वर्ग में भागलपुर ने बांका को 27...