गढ़वा, फरवरी 26 -- गढ़वा। आजसू पार्टी का पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रही तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिले से 300 कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसमें आजसू पार्टी सहित पार्टी के सभी अनुषांगिक इकाई के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। उसके लिए सभी प्रखंड के पदाधिकारी व पंचायत के पदाधिकारी के साथ आनलाइन मीटिंग भी आयोजित की गई थी। कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही पार्टी मिशन 2029 की तैयारी का आरंभ करेगी। उक्त कार्यक्रम में गढ़वा, पलामू और लातेहार सहित तीनों जिले से 1000 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रमंडलीय सम्मेलन में बतौर मुख्य ...