भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय ने शुक्रवार को समाहरणालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रजेंटेशन के जरिए अब तक किए गए कार्यों का ब्योरा दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को प्रारूप प्रकाशन में जिले में कुल 21,55,802 मतदाता हैं। 1 से 27 अगस्त तक कुल 45,293 फॉर्म जमा हुए हैं, जिनमें से 19,368 का निष्पादन हो चुका है और शेष पर कार्य जारी है। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल होना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन का पोर्टल खुला है और यद...