मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मुंगेर में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी निखिल धनराज, मुंगेर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित एवं उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। प्रमंडलीय जन संपर्क इकाई, मुंगेर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में विशेष रूप से मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत घोषित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान तीन प्रमुख सड़कों, योगाश्रम रिंग रोड, कष्टहरणी घाट, तेलडीहा मंदिर और चंडिका स्थान के सौंदर्यकरण को प्राथमिकता देते हुए दुर्गा पूजा से पूर्व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चंडीका स्थान का निरीक्षण जिलाधिकारी को स्वयं करने को कहा। वहीं, बै...