पलामू, अगस्त 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की निुयक्ति पर से रोक हटाने की मांग को लेकर 25 अगस्त को प्रमंडलीय आयुक्त को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिय गया। रविवार को कचहरी परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पलामू में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसका विज्ञान संख्या 01/ 2025 है। 35 हजार बेरोजगार छात्रों ने आवेदन किया है। बेरोजगारों को फार्म भरने में पांच सौ खर्च हुए हैं। झारखंड सरकार ने नियुक्ति प्रक्र्रिया पर रोक लगा दी है। इससे बेरोजगारों में आक्रोश व्याप्त है। बैठक में कृष्णा राम,संजय मिस्त्री, संतोष विश्वकर्मा, संजय कुमार, सतीश दुबे, अजीत कुमार, अजय कुमार समेत क...