जमुई, अप्रैल 21 -- जमुई, निज प्रतिनिधि प्रमंडलीय आयुक्त के पत्र का जमुई में कोई पालन नही होता दिख रहा है। वर्ष 2022 में ही आयुक्त ने अपने पत्रांक 6438 के माध्यम से तीन वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित या प्रतिनियुक्त कर्मियों की सूची मांगी थी। तत्कालिक डीएम अवनीश कुमार सिंह ने पत्रांक 571 दिनांक 12 नवंबर को सभी कार्यालय प्रधान से इसकी सूची मांगी। कई कार्यालयों ने तो इस पत्र को दबा दिया तो किसी ने अपनी रिपोर्ट ही नही दी। नतीजा हुआ कि कर्मियों का स्थानांतरण आज तक नही हो सका। मंडल कारा जमुई, नगर परिषद जमुई में कई कर्मी ऐसे हैं जो लगभग नौ साल से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। हमेशा अनियमितता का लगता रहा है आरोप : एक जगह पर कर्मियों के जमे रहने से हमेशा अनियमितता का आरोप लगता रहा है। हाल के 30 अक्टूबर 24 को जारी डीएम के पत्र में भी इसका उल्लेख कि...