मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 18वीं विधानसभा चुनाव में जिले में तैनात प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रमंडलीय आयुक्त राजकुमार व उनकी पत्नी वंदना कुमारी ने मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभात तारा स्कूल, चक्कर मैदान (दायां भाग) स्थित मतदान केंद्र संख्या 75 पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कतार में खड़े होकर अन्य मतदाताओं की तरह मतदान प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। वहीं, डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भी अपनी पत्नी के साथ कंपनीबाग स्थित रेलवे प्रशिक्षण केंद्र बूथ संख्या 80 पर मतदान किया। उन्होंने भी लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी का संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-...