मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से शुक्रवार को प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एआई पर प्रमंडल के विभिन्न जिलों के बच्चों ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल की ओर से प्रभात तारा स्कूल की खुशी कुमारी को पहला स्थान मिला। खुशी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। दूसरे स्थान पर शिवहर जिला रहा। जिला समन्वयक डॉ. फुल्गेन पूर्वे ने कहा कि विज्ञान संगोष्ठी स्कूल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होती है। एआई के क्षेत्र में संभावनाएं और चुनौती को बच्चे अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखा रहे हैं। डॉ. सुनील कुमार, अमृतेश रंजन आदि ने कहा कि एआई मानव कार्य को स्मार्ट और प्रभावी बनाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...