उरई, नवम्बर 4 -- कोंच। नगर के बजरिया रामलीला रंगमंच पर नवलकिशोर रामलीला समिति द्वारा धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम द्वारा शिवधनुष तोड़ने के साथ ही मंचन में उत्साह और रोमांच का माहौल बन गया। इसी के साथ माता सीता ने प्रभु श्रीराम के गले में वरमाला डालकर स्वयंवर संपन्न किया। लीला के दौरान रावण-वाणासुर और लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। रामलीला के मंचन में गुरु विश्वामित्र द्वारा प्रभु श्रीराम को धनुष तोड़ने और राजा जनक का संताप दूर करने का आदेश देने का दृश्य बेहद भावनात्मक रहा। श्रीराम द्वारा धनुष भंग करते ही पूरे मंच पर जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। लीला में महावीर आचार्य ने राजा जनक की, सूरज शर्मा ने रानी सुनयना की, रामू पटैरया ने सतानंद की...