फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- सुल्तानपुर घोष। कस्बे की ऐतिहासिक 13 दिवसीय रामलीला के पांचवी रात धनुष यज्ञ की लीला का कलाकारों ने मोहक मंचन किया। प्रभू श्रीराम के द्वारा धनुष भंग करते ही दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। वहीं परशुराम क्रोधित होकर लक्ष्मण से वाक युद्ध किया। जिसे देखने के लिए दर्शक सुबह तक जमें रहे। लीला की शुरुआत में गुरु की आज्ञा का भगवान राम और लक्ष्मण संध्या वंदन करते हैं। इधर जनकपुरी में सीता स्वयंवर की सभी तैयारी हो जाने के बाद स्वयंवर में आने के लिए देश-विदेश के राजाओं को सूचना दी गई। वहीं गुरु के साथ राम लक्ष्मण भी जनकपुरी पहुंचे। पेटू राजा भी प्रसन्न होकर स्वयंवर के लिए चल दिए। लंका नरेश रावण भी सीता स्वयंवर में पहुंचे जहां बाणासुर और रावण में तीखा संवाद हुआ दर्शकों ने बड़े ही ध्यान पूर्वक संवाद को सुना इसके बाद एक-एक क...