हापुड़, अप्रैल 19 -- प्रभु ईसा मसीह के महान बलिदान दिवस से जुड़े गुड फ्राइडे पर गढ़ के चर्च में सामुहिक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना की गई। गढ़ में संत रविदास चौक के पास विक्रांत पोलक के आवास पर मैथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष सामुहिक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रभु यीशू मसीह के बलिदान दिवस का जमकर गुणगान किया गया। पास्टर अर्चना सिंह ने भक्तों को बताया कि प्रभु यीशू मसीह ने गुड फ्राइडे के ही दिन मनुष्य की पापों से मुक्ति के लिए क्रूस से सात वचन देते हुए अपने प्राणों की आहूति दे डाली थी। ताकि हर कोई एकमात्र सच्चे परमेश्वर खुदा पर ईमान लाकर अनंत जीवन के वारिस बन जाएं। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशू ने क्रूस पर लटकाने वालों को भी बददुआ देने की बजाअ धन्य वचन में क...