मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। राही होटल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास डा. जगदीश प्रसाद कोठारी ने मंगलवार को श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और भागवत महापुराण प्रसंगों का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि जब जीवात्मा की प्रभु से मिलने की प्रबल इच्छा होती है तभी भगवान स्वयं प्रकट होकर भक्त का कल्याण करते हैं। उन्होंने देवकी-वासुदेव का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि प्रभु हमेशा अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं और उनके जीवन को धर्म मार्ग की ओर अग्रसर करने संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कथा सुनने का महत्व तभी है जब मन, वचन अरैर कर्म को एकाग्र करके पूरी निष्ठा के साथ श्रवण की जाए। उन्होंने कहा कि जैसे तेल की धारा निरंतर बहती रहती है। उसी प्रकार मनुष्ण का ध्यान भी प्रभु भक्ति में अखंड रूप से स्थित रहना चाहिए। भगवान ने मनुष्य को जीभ...