बिजनौर, अगस्त 15 -- नगर मे मनोकामना शिव मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भगवान विराट स्वरूप का वर्णन करते हुए भगवान के ध्यान विधि का वर्णन किया गया। बृहस्पतिवार को कस्बा झालू मे मनोकामना शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक साध्वी सुनन्दा किशोरी ने भगवान विराट स्वरूप का वर्णन करते हुए भगवान के ध्यान विधि का वर्णन किया गया। भगवान के स्थूल और सूक्ष्म रूपों की धारणा तथा कर्म मुक्ति और सधो मुक्ति का वर्णन किया। उसके पश्चात सृष्टि वर्णन तथा भगवान के विराट स्वरूप विभूतियों का वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि जीते जी समस्त प्रकार की इच्छाओं से मुक्त होना भी एक प्रकार की मुक्ति ही है। श्रीमद् भागवत कथा में शिवांगी शर्मा, यशस्वी शर्मा, संगीता, स्वाती, रजनीश, सुनीता, अनीता, कविता, अं...