छपरा, सितम्बर 6 -- छपरा। विगत वर्ष श्रीमद भागवत कथा के सफल आयोजन के बाद श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया था जिसका समापन शनिवार को हुआ। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और समाज को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा प्रयास है। शनिवार को कथा का समापन हुआ । रविवार को विशाल भंडारा का आयोजन दोपहर दो बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक आराधना देवी, शशिकांत जी श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, उनकी मर्यादा, धर्मनिष्ठा और करुणा के प्रसंगों से अवगत कराया। कथा के माध्यम से समाज को एकता, नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश दिया गया। संयोजक सूपन प्रसाद ब्याहुत ने कहा प्रभु श्री राम ने समाज को जोड़ने काम किया। जातपात के भेद भाव मिटाया। केवट से पैर धुलवाकर, सबरी से जूठे बैर खाकर भीभीषण को गले लगाकर, धोबी की बातों को मानकर राज धर्म ...