आगरा, अप्रैल 30 -- आगरा। भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से 56वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षा में रामत्व विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ संयुक्त महामंत्री पंकज नाफड़े, ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह, क्षेत्र संयोजक डॉ. अनुज पाराशर, कार्यक्रम संयोजक डॉ. रश्मि त्रिपाठी ने किया। प्रो. पूनम सिंह ने कहा कि भारत में प्राचीन शिक्षा व्यवस्था को मैकाले के आने के बाद तहस-नहस कर दिया गया। शिक्षण मंडल द्वारा शिक्षा में भारतीयता लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य वक्ता पंकज नाफड़े ने छात्रों से कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन पढ़ें अपना जीवन गढ़े। उन्होंने छोटी-छोटी कहानियों के द्वारा शिक्षक और छात्रों के गुणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जब छात्रों को नई औषधियों, ड्रग डिलीवरी सिस्टम्स या फार्माकोविजिलें...