विकासनगर, जून 28 -- श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, तेलपुरा-अटक फार्म में चल रही राम कथा के तीसरे दिन कथा वाचक ने श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर एक अत्यंत मार्मिक और सुंदर कथा का चित्रण किया। कथा की शुरुआत में श्री राम के जन्म से जुड़ी पवित्रता और महत्व को स्पष्ट किया। बताया कि भगवान श्री राम का जन्म एक युग परिवर्तन का प्रतीक है। रघुकुल नायक श्री राम का जन्म न केवल अयोध्या बल्कि सम्पूर्ण धरती के लिए सुख, शांति और धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। कथा वाचक गणेशानंद जी महाराज ने कहा कि प्रभु श्री राम का जन्म त्रेतायुग में हुआ जब असुरों के अत्याचार और अधर्म ने समाज को तहस-नहस कर दिया था। श्री राम के जन्म ने न केवल धर्म की विजय का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि मानवता के उच्चतम आदर्शों को भी प्रस्तुत किया। कथा के दौरान उन्होंने श्री राम के जन्म के साथ जु...