कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर। फजलगंज स्थित कृपा धाम मंदिर में शनिवार को श्री राम कथा का समापन हुआ। आचार्य कृष्ण गोपाल ने कहा कि रावण परम ज्ञानी था, लेकिन भाई का साथ न होने से हार गया। प्रभु श्री राम के साथ भाई लक्ष्मण थे, इसलिए विजयी हुए। कथा में श्रद्धालुओं ने भजनों पर नाचकर आनंद लिया। मुख्य यजमान सुनील कपूर, सपना कपूर, श्रुति कपूर और आचार्य प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे। कथा के अंत में श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम की जयकार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...