सासाराम, मई 12 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। सनातन संस्कृति धर्म प्रचारक रामलीला मंडली काशी बनारस के तत्वावधान में बाबा बंगालनाथ मंदिर परिसर में आयोजित रामलीला के चौथे दिन परशुराम-लक्ष्मण संवाद व राम सीता विवाह का मनोरम दृश्य देख लोग भाव विभोर हुए। कौशल कुमार पांडेय के नेतृत्व में आयोजित रामलीला में मुनी विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम सीता स्वयंवर में पहुंचे। जहां पूरी दुनिया से बड़े-बड़े राजा-महाराजाओं का जमावड़ा लगा था। राजा जनक ने स्वयंवर में शिव धनुष तोड़ने की शर्त रखी थी। परन्तु किसी से शिव धनुष हिला तक नहीं। अंत में प्रभु श्री राम मुनि की आज्ञा पर भगवान शिव का धनुष खिलौने की भांति उठा लिया। जैसे ही धनुष का प्रत्यंचा चढ़ाना चाहा, तेज गर्जना के साथ धनुष खंडित हो गया। तभी क्रोधित मुद्रा में परशुराम जनकपुरी पहुंचते हैं। स्वयंबर सभा में वह रा...