पीलीभीत, सितम्बर 22 -- कनपरी में चल रहे श्रीरामलीला मेले में सोमवार को धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया। धनुष भंग होते ही जय श्री राम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। रामलीला देखने के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है। कलाकारों ने गांव कनपरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जनकपुरी में पहुंचे राम और लक्ष्मण को देखकर जनकपुर वासी उन्हें देखते ही रह गए। सीता स्वयंवर में एक-एक कर सभी राजाओं ने धनुष उठाने का प्रयास किया मगर शक्तिशाली राजा धनुष को हिला तक न सके जिसके बाद जनक परेशान हो गए और विलाप कर कहने लगे कि क्या यह धरती वीरों से विहीन हो गई है। तब लक्ष्मण ने क्रोधित हो गए। ऋषि विश्वामित्र ने लक्ष्मण का क्रोध शांत कराया बाद में राम ने गुरु की आज्ञा से धनुष को प्रणाम करते हुए उठाया और धनुष पर जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाई धनुष गर्...