सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- बिजौरा, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के गागापुर गांव में चल रहे रामलीला का गुरूवार रात समापन हो गया। आखिरी रात कलाकारों ने भगवान श्रीराम के द्वारा रावण वध, अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक का संजीव मंचन किया। मंचन में कलाकारों ने राम-रावण युद्ध का रोमांचक दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंचन में कलाकारों ने भगवान श्रीराम और रावण के बीच हुए निर्णायक युद्ध को जीवंत रूप दिया। दिखाया कि जब रावण ने अपनी मायावी शक्तियों का प्रयोग कर युद्ध को कठिन बनाया, तब विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है। यह रहस्य जानने के बाद श्रीराम ने अपने बाण से रावण का वध कर दिया। रावण के धराशायी होते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इसके बाद श्रीराम ने विभीषण को लंका का राजा घोषित किया और माता-सी...