रामपुर, अक्टूबर 3 -- बिलासपुर। गुरुवार को नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विजयादशमी का त्योहार पारंपरिक रूप से मनाया। इस दौरान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया गया। नगर के मोहल्ला सोमवार की बाजार स्थित श्री रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला के दौरान कलाकारों ने मंचन किया। मंचन के दौरान प्रभु श्रीराम और रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। रावण दहन होने से पहले रामलीला मैदान भीड़ से भर चुका था। साढ़े छह बजे भगवान श्रीराम, लक्ष्मण के स्वरूप मैदान पहुंच गए। यहां काफी देर युद्ध का मंचन किया गया। इसके बाद विभीषण के कहने पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रावण की नाभि को निशाना बनाते हुए अग्निबाण छोड़ दिया। कुछ ही देर में अंहकारी रावण धू-धूकर जलने लगा। दूर-दूर तक आग की लपटें पहुंचने लगी। रंगीन आतिशबाजी और पटाखों की तेज आवाज...