बक्सर, सितम्बर 30 -- गुलजार सिमरी में आयोजित नौदिवसीय श्रीराम कथा मंगलवार को हुआ संपन्न अंतिम दिन श्रीराम कथा सुनने को जुटी थी श्रद्धालुाओं की काफी भीड़ फोटो संख्या- 27, कैप्सन- मंगलवार को सिमरी कालरात्रि मंदिर परिसर में श्रीराम कथा कहते राजन जी महाराज। सिमरी, एक प्रतिनिधि। मंदिर के बाहर बैठकर जो मांगता है, उसकी एक सीमा होती है। लेकिन, मंदिर के अंदर जाकर जो भगवान से मांगता है उसकी कोई सीमा नहीं होती है। जिस दिन भगवान से मांगना या याचना बंद हो जाएगा, उस दिन से समझो आपको भगवान से प्रेम प्रारंभ हो गया है। जो भी भगवान से प्रेम करता है वह भगवान से मांगता नहीं है, बल्कि भगवान पर अपना सबकुछ न्योछावर कर देता है। उक्त बातें मंगलवार को सिमरी के मां कालरात्रि मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन कथा वाचन करते हुए श्री राजन जी मह...