चंदौली, अक्टूबर 2 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ बाजार के दुर्गा मंदिर परिसर में नौ दिनों से चल रही श्रीराम कथा के आखिरी दिन मंगलवार की शाम को प्रयागराज से आई कथा वाचिका प्रतिमा तिवारी ने अंतिम दिवस पर भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख प्रसंगों को सुनाया। पंचवटी के दण्डक वन की कथा से लेकर माता सीता हरण, जटायु-रावण युद्ध, शबरी से मिलन, सुग्रीव और हनुमान से मत्रिता, लंका दहन, असुरों का विनाश, रावण वध और अयोध्या वापसी के उपरांत रामराज्याभिषेक तक का जीवंत चित्रण कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथावाचिका ने पंचवटी प्रसंग में बताया कि किस प्रकार सुपर्णखा के नाक काटे जाने से आक्रोशित होकर खर-दूषण ने युद्ध छेड़ा और रावण ने मारीच की मदद से स्वर्ण मृग का रूप धर माता सीता का हरण किया। इसके बाद जटायु ने रावण से युद्ध करते हुए प्राण न्यौछा...