पीलीभीत, नवम्बर 12 -- नगर में चल रहे श्रीरामलीला मेले में मंगलवार को कुम्भकरण वध लीला का मंचन किया गया। वृंदावन से आये ब्रज बिहारी आदर्श रामलीला नाट्य मंच के कलाकारों ने दिखाया कि मेघनाद वध की सूचना मिलने पर रावण के खेमे में सन्नाटा पसर गया। सुलोचना के विलाप और बेसुध पड़ी मंदोदरी को देख वह प्रतिशोध की ज्वाला में धधक रहा था। भगवान राम-लक्ष्मण सहित बानरी सेना को सबक सिखाने के लिए वह गहरी नींद में मस्त अपने भाई कुंभकरण के पास पहुंचा। खासी मशक्कत के बाद कुंभकरण की नींद खुली तो उसने पूरे वृतांत को विस्तार से बताया। इसके बाद कुंभकरण को युद्ध के लिए तैयार किया। दलबल के साथ कुंभकरण रणभूमि में पहुंचा तो रामदल को देख वह अट्टहास करने लगा। मगर जब संग्राम शुरू हुआ तो वह सेना के बल कौशल को देख हैरत में पड़ गया। भगवान राम से जब उसका सामना हुआ तो उसके बल...