साहिबगंज, जनवरी 15 -- राजमहल के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य अनंत ओझा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल भारत को विकसित भारत बनते हुए नहीं देखना चाहती है । इस वजह ो केन्द्र की हर कल्याणकारी योजना का वे सभी विरोध करते हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संसद ने विकसित भारत राष्ट्रीय आजीविका मिशन को स्फूर्त करने का काम किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा के तहत 100 दिन का कार्य मिलता था , जीराम जी योजना से 125 दिन के रोजगार की गारंटी है। जीराम जी में ग्राम सभा में 50 फीसद स्वीकृति देना होगा। मनरेगा में राज्यों ने साल 2006 में जो सुधार किया, उससे भ्रष्टाचार बढ़ता गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जी राम जी प्रभावी है। जी राम जी योजना में राज्यों ...