भागलपुर, मार्च 31 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय नववर्ष आयोजन समिति एवं राम कर्मभूमि न्यास ने रविवार को लाजपत पार्क मैदान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव शुरू किया। इस अवसर पर लाजपत पार्क मैदान में नववर्ष स्वदेशी मेला सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस महोत्सव की सबसे बड़ी विशेषता गंगा की मिट्टी, प्राकृतिक रंग और लकड़ी के बुरादे से निर्मित 10,200 वर्गफुट में बनी पराक्रमी श्रीराम की विराट छवि है। दीपों की रोशनी में श्रीराम की यह छवि सजीव प्रतीत हो रही है। इस ऐतिहासिक कलाकृति को वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने पंजीकृत कर लिया है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। महोत्सव का शुभारंभ जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के लक्ष्मण प...