बलिया, जून 1 -- बलिया। शहर से सटे मिड्ढा गांव स्थित काली मंदिर पर चल रहे हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में शनिवार की शाम साध्वी लाडली किशोरी ने प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को विभोर कर दिया। वह मंगल गीत और सोहर गीत पर थिरकने लगे। इसके पूर्व श्रीराम भक्त हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा आचार्यों ने वैदिक विधि से कराया। प्रवचन में लाडली किशोरी ने बताया कि महाराज दशरथ कोई कोई संतान नहीं था। ऐसे में वह संतान प्राप्ति के लिए गुरु वशिष्ठ की सलाह पर पुत्रेष्ठि यज्ञ कराए। इसके बाद एक दिन अयोध्या में किलकारियां गुंजने का समाचार दासी महाराज दशरथ के पास पहुंचाती है। इस खुशी को सुन महाराज दासी को स्वर्ण का हार दान में देते हैं। तीनों रानियों से एक साथ चार पुत्र होने पर महाराज का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जन्मोत्सव में इस कदर जलसा का ...