संतकबीरनगर, अक्टूबर 19 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। पार्वती शिक्षण संस्थान सोनौरा क़े पार्वती कन्या इंटर कालेज, पार्वती इंटरनेशनल स्कूल और पार्वती पब्लिक स्कूल पर दिवाली क़े अवसर पर शनिवार को एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम क़े दौरान रंगोली, मेंहदी और दिये की सजावट प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता क़े दौरान भगवान श्रीराम की झांकी व आपरेशन सिंदूर पर बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में पार्वती पब्लिक स्कूल क़े बच्चों द्वारा प्रभु श्रीराम की झांकी से प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पार्वती पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल क़े बच्चों की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर व दीयों की सजावट से सबका मन मोह लिया। आपरेशन सिंदूर, महिलाओं पर अत्याचार रोकने, बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ और दिवाल...