चंदौली, दिसम्बर 13 -- पीडीडीयू नगर। क्षेत्र के रौना गांव के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे आदिशक्ति माता गौरी दुर्गा महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार को संगीतमयी कथा का आयोजन हुआ। श्रीरामकथा के दौरान कथा वाचक पंडित रमेश पाठक ने कहा कि भगवान राम का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ। भगवान राम ने बाल अवस्था से ही असुरों का नाश करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र अनंत सदियों तक चलता रहेगा। पिता, मां और भाई के प्रति प्रभु श्रीराम का जो प्रेम रहा वह सदा सदा के लिए अमर है। इस अवसर पर पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित रहें.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...