संभल, सितम्बर 23 -- श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में नगर पालिका मैदान में श्रीराम लीला का मंचन किया जा रहा है। मंगलवार को कलाकारों ने श्रीराम जन्मोत्सव की लीला का मंचन किया गया। श्रीराम जन्म की लीला देख पंड़ाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लीला का मंचन मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी, ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी व आशु गुप्ता ने भगवान श्रीगणेश जी का पूजन कर किया गया। जिसमें रामलीला मंडली द्वारा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की लीला का मंचन किया गया। जिसमें दिखाया गया कि अयोध्या के महाराज राजा दशरथ की तीन रानियां थीं। राजा दशरथ की तीनों रानियों के कोई पुत्र नहीं था तब राजा दशरथ श्रृंगी ऋषि के पास पहुंचे और अपने मन की व्यथा सुनाई। ऋषि ने राजा दशरथ को एक फल दिया और तीनों रानियों को खिलाने को कहा। ...