आजमगढ़, सितम्बर 23 -- शाहगढ़, हिंदुस्तान संवाद। नवरात्र के पहले दिन सोमवार को शाहगढ़ बाजार में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की झांकी निकाली गई। कस्बे के विभिन्न चौराहों और गलियों का भ्रमण करते हुए लोगों के दरवाजों तक पहुंची। श्रद्धालुओं भगवान की आरती उतारी और प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान प्रभु श्रीराम के जयकारा लगते रहे। शाहगढ़ बाजार में सोमवार शाम 4 बजे राम-जानकी मंदिर के प्रांगण से नवरात्र के पहले दिन प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण संग मां सीता की भव्य झांकी निकाली गई। दरवाजे पर श्रीराम की झांकी पहुंचने पर लोगों ने आरती उतारी और प्रसाद चढ़ाया। झांकी के साथ रथ पर पवन पुत्र हनुमान विराजमान थे। गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीराम की शोभा यात्रा में लोग रातभर थिरकते हुए चल रहे थे। इस अवसर प्रधानपति वीरेंद्र मौर्य, कर्मवीर शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय ...