सिद्धार्थ, मार्च 2 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गालापुर में चल रहे श्रीमदभागवत कथा के दौरान शनिवार की रात कथावाचक आचार्य उत्तम कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्म की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के दौरान प्रभु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाल स्वरूप की झांकी निकाली गई। कथा वाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। उन्होंने बताया कि सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुईं, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वह स्वयं ही समझ सकते ...