सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के सड़वा गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन मंगलवार रात कथा व्यास स्वामी उत्तम कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर भक्ति रस में सराबोर हो गए। स्वामी उत्तम कृष्ण शास्त्री ने कहा कि श्रीकृष्ण बाल्यकाल से ही भक्तों के हृदय की धड़कन रहे हैं। उन्होंने भगवान के नामकरण संस्कार से लेकर माखन चोरी की लीला तक का अत्यंत मनोहारी वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि माखन का अर्थ केवल दूध से निकला घी नहीं, बल्कि भक्तों के निर्मल हृदय का प्रतीक है। भगवान ने जब माखन चुराया, तो उन्होंने वास्तव में भक्तों के मन को चुराकर उन्हें प्रेम और आनंद का वरदान दिया। कथा व्यास ने बताया कि कैसे नटखट कान्हा ने गो...