गुमला, मई 27 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के सुखड़ी गांव में सोमवार को फादर इसदोर टोप्पो के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती सह सिल्वर जुबली समारोह श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा बलिदान से हुई। जिसमें मुख्य अधिष्ठाता फादर सुरेश तिर्की और फादर फिलमोन ने नेतृत्व किया। मौके पर फादर इसदोर टोप्पो ने ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभु विभिन्न मार्गों से हमें मानव सेवा के लिए चुनते हैं। उन्होंने युवाओं विशेषकर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता की कुंजी अच्छी शिक्षा है।समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित फादर अनिल, फादर कॉसमस, फादर अनूप, फादर रेमिस, फादर जेबरियानुस किंडो, फादर मतीयस, फादर मार्टिन, फादर फुलजेन्...