हापुड़, सितम्बर 28 -- गांव शाहपुर फगौता में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित राम कथा में रविवार को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर कथा का सुनकर भाव विभोर हो गए। कथा व्यास अरविंद भाई ओझा ने कहा की प्रभु राम जब अयोध्या के राजा बने तो उन्होंने चारों वर्ण के लिए एक ही घाट बनाया था। राजा और प्रजा सभी एक ही घाट पर स्नान करते थे। प्रभु राम ने समरसता पूर्ण समाज की स्थापना की। उन्होंने कहा की प्रभु राम ने शबरी को भक्ति का उपदेश देते हुए कहा था कि मैं जाति, कुल, धर्म, धन और बल किसी को नहीं मानता। मैं केवल एक भक्ति के संबंध को मानता हूं और जो मुझे भक्ति के नाते प्रेम करता है तो मैं सदा उसके भरण पोषण रक्षण की चिंता करता हूं। जैसे मां अपने अबोध बालक की देखरेख करती है, उसी प्रकार मैं अपने भक्तों की देखभाल करता हूं। इस मौके पर पवन गोय...