गाजीपुर, अक्टूबर 20 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मौधा श्री राम जानकी हिंदू एकता मित्र मंडल की ओर से रामलीला कार्यक्रम में रावण वध का प्रसंग मंचित किया। मुख्य अतिथि नितेश सिंह भोनू ने कार्यक्रम की शुरुआत की। रामलीला में जैसे ही श्रीराम के तीर से रावण का वध हुआ, पूरा पंडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। रामलीला मंचन के प्रारंभ में रावण के दरबार में अंगद दूत के रूप में आते हैं और सीता को सम्मान सहित श्रीराम के पास पहुंचाने का अनुरोध करते है। रावण के न मानने पर अंगद उसे चुनौती देते है। मंचन में रावण-कुंभकरण संवाद भी रहा। लंका के सैनिक सोए हुए कुंभकरण को जगाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद कोई फायदा नहीं होता। अंत में पकवानों की खुशबू से कुंभकरण जाग उठता है। रावण उसे युद्ध के लिए तैयार रहने का निर्देश देता है। मंचन के दौर...