गोंडा, दिसम्बर 17 -- खरगूपुर। श्रीगांधी आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में आयोजत श्रीराम कथा के चौथे दिन संत सर्वेश ने भगवान के जन्म व वन गमन की कथा सुनाई। कहा कि अयोध्या धाम में महाराज दशरथ के आंगन में राम के रूप में स्वयं प्रभु विष्णु अवतार लेते हैं। भगवान के अवतार लेते ही पूरे अवध में बधाई बजना शुरू हो जाती है। गुरु वशिष्ठ ने सभी का नाम करण किया,जिसमें बड़े का नाम राम उनसे छोटे भरत,लक्ष्मण व सबसे छोटे का शत्रुघ्न रखा। इस मौके पर सैकड़ों स्त्री पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...