बलरामपुर, नवम्बर 14 -- तुलसीपुर, संवाददाता । आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के बैरागी कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के चौथे दिन बृहस्पतिवार को कथा व्यास गोपाल दास जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) ने श्रीराम चरित्र, भगवान श्रीकृष्ण जन्म एवं नंद उत्सव की दिव्य लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। कहा कि श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा और धर्म पालन का सर्वोत्तम उदाहरण है, जबकि श्रीकृष्ण का जन्म अत्याचार और अधर्म के अंत का शुभारंभ है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कंस का आतंक बढ़ने पर भगवान ने देवकी-वसुदेव के घर अवतार लिया, वह इस बात का संकेत है कि जब-जब धर्म पर संकट आता है, तब ईश्वर स्वयं अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते हैं। नंद उत्सव का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि नंद बाबा का आनंद, गोपियों ...