रामपुर, दिसम्बर 17 -- डब्लू एस सी एस की महिला मंडली की ओर से प्रोमिला व्यास के आवास पर प्री किसमस डे सेलेबरेशन के रूप में केरोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसाई समाज की महिलाओं और बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रभु यशू मसीह की जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ता ने प्रभु यीशू मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये आदर्शों का पालन करते हुए हमेशा एक दूसरे के साथ खुशी भाईचारे प्रेम सौहार्द के साथ ज़िन्दगी गुज़ारने का संकल्प लेते हुए एक दूसरे से गले मिलकर केक काटकर खुशियां बांटी। प्री क्रिसमस डे सेलेब्रेशन के अवसर पर प्रभु यीशू के यीशू आया है,प्रभु यीशू आप आए दीन दु:खियों का साहारा बने,आया मसीह जग में पापों का नाश करने आदी मनमोहक गीत प्रस्तुत किए साथ ही म्यूजिकल चेयर,फैंसी ड्रेस शो, क्वीज़ आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयो...