रांची, नवम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। तीन दिवसीय येशुआ महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन हजारों की संख्या में मसीही विश्वासी प्रभु की महिमा करने के लिए जुटे और मसीही भजन के साथ स्तुति आराधना की। इस दौरान लोगों ने आध्यात्मिक शांति के साथ आत्मिक चंगाई, शांति, प्रेम और पवित्र आत्मा की गहरी उपस्थिति का अनुभव किया। मुख्य वक्ता ब्रदर सूरज प्रेमानी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु ही जीवन और आशा का एकमात्र स्रोत हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रभु के बिना बेहतर जीवन और अनंत मार्ग की कल्पना नहीं की जा सकती है। विशेष अतिथि के तौर पर पंजाब से आए ब्रदर गौतम कुमार ने प्रभु की महिमा में कई भजन गाए, जिसने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वर्शिप सेंटर चर्च रांची के पास्टर राजीव कुमार ने किया। उन्होंने समापन पर कहा ...