रांची, नवम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। कैथोलिक कलीसिया द्वारा रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रांची के कैथोलिक मसीही समुदाय ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शुरुआत संत मरिया महागिरजाघर से हुई और यह सर्जना चौक, परमवीर अलबर्ट एक्का चौक, थड़पकना, लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक होते हुए डॉ. कामिल बुल्के पथ से गुजरकर लोयला मैदान तक पहुंची। लोयला मैदान पहुंचने पर शोभायात्रा धार्मिक सभा में परिवर्तित हो गई, जहां यूख्रीस्तीय आराधना का आयोजन किया गया। आर्च बिशप विंसेंट आईंद ने अपने संदेश में कहा कि हम मसीहियों के विश्वास में प्रभु यीशु ख्रीस्त राजा हैं और उन्हें हम 'राजाओं का राजा' कहते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम शोभायात्रा निकालकर प्रभु यीशु का जयजयकार कर रहे हैं, क्योंकि वह हम लोगों के लिए विशेष हैं। आर्च ...