गुमला, अप्रैल 14 -- गुमला, संवाददाता। गुमला ख्रीस्तीय धर्म प्रांत के 39 पल्ली स्थित गिरजाघरों में रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने खजूर पर्व (पाम संडे) धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया। मौके पर संत पात्रिक महा गिरिजाघर में मिस्सा अनुष्ठान सुबह में हुआ। जिसके मुख्य अधिष्ठाता बिशप लिनुस पिंगल एक्का थे। उनके साथ सह अधिष्ठाता के रूप में फादर मनोहर खोया ने भी सहभागिता की।खजूर पर्व के अवसर पर सभी ख्रीस्तीय धर्मावलंबियों ने अपने हाथों में खजूर की डालियों को लहराते हुए प्रभु यीशु के जयकारे लगाए। इस पर्व के साथ ही ख्रीस्तीय समुदाय चालीसा काल के पुण्य और पवित्र सप्ताह में प्रवेश कर गया। जिसमें वे यीशु के दुःखभोग, मानव प्रेम, मृत्यु और पुनरुत्थान पर मनन-चिंतन करते हैं। इस समय लोग प्रभु की आराधना करते हुए धार्मिक नियमों का पालन करते हैं और यीशु के जीवन ...