हजारीबाग, अप्रैल 18 -- हजारीबाग। हजारीबाग में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर सभी चर्च और गिरजाघरों में मसीही समुदाय के द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की गई और समस्त मानव जाति के लिए प्रभु यीशु के बलिदानों को याद किया गया। झारखंड राज्य स्थापित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रभु यीशु के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। आज प्रभू यीशु के बलिदानों को याद करने का दिन है प्रभु यीशु ने मानव जाति के पापों के प्रायश्चित के लिए बलिदान दिया था। यीशु के बलिदानों के चलते ही आज पूरे विश्व में ईसाई समुदाय के लोग सबसे ज्यादा हैं उनका तपस्या और उनका बलिदान काम आया है और उनके बलिदानों को याद करते हुए आज पूरे विश्व में ...